Up News : ट्रक–बस की भीषण भिड़ंत, चालक सहित चार की मौत, 20 घायल

0 डेक्स अपडेट

 ट्रक–बस की भीषण भिड़ंत, चालक सहित चार की मौत, 20 घायल

बस्ती। कोतवाली क्षेत्र के बस्ती–बांसी मार्ग पर बरगदवा के पास सोमवार देर रात ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत में ट्रक चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत नाजुक होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बताया गया कि संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र से करीब 50 जायरीनों को लेकर बस अजमेर शरीफ जा रही थी। रात करीब 11 बजे बरगदवा के पास बड़ेवन की ओर से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे चीख-पुकार मच गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डीआईजी, डीएम और एसपी भी अस्पताल पहुंचे। मृतकों की पहचान कराई जा रही है।


हादसे में ये लोग हुए घायल 

घायलों में संतकबीरनगर के बखिरा क्षेत्र के बेलहरकला की जैनब खातून और असुरन निशा, सेहरून निशा (80), नजमा खातून (45) निवासी अमरोहा, शायरा बानो (70), सजरून निशा निवासी गौहनिया माफी थाना बखिरा, बस्ती जिले के रुधौली निवासी जव्वार अली (80), मो. नसीम, मुंडेरवा क्षेत्र निवासी अख्तर अली (60) और गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के ठठरा बाजार निवासी छेदन अली (70) आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.