भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज रफ्तार बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों की पहचान बेनीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय शिवचरण चौधरी और राणा प्रताप के रूप में हुई है, जो पाऊं से कलवारी की ओर जा रहे थे।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई, जहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
